The Central Government on Saturday signed the Karbi Peace Accord in Delhi in the presence of Union Home Minister Amit Shah, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma and leaders of Karbi organizations. After the agreement, Amit Shah said that the Karbi Anglong agreement has been signed in Assam. This is a historic agreement. The Modi government is fully committed to solving the decades-old crisis. The government will take all possible steps to ensure peace and territorial integrity in Assam.
केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कार्बी संगठनों के नेताओं की मौजूदगी में कार्बी शांति समझौते पर दस्तखत किए। समझौते के बाद अमित शाह ने कहा कि असम में कार्बी आंगलोंग समझौता हुआ है. यह एक ऐतिहासिक समझौता है. मोदी सरकार दशकों पुराने संकट को हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार असम में शांति और क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
#Assam #AmitShah #KarbiAnglongAgreement